शुजालपुर- नगर पालिका परिषद् द्वारा 4 मई को नगरीय क्षेत्र में कोरोना महामारी के प्रति नागरिको में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दो प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित होगी, कोरोना संबंधी चित्रकला प्रतियोगिता व् प्रभावी स्लोगन प्रतियोगिता। नागरिक अपने वार्ड में दिनांक 4 मई 2020 को प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक कोरोनावायरस की रोकथाम के विषय को लेकर चित्रकला व स्लोगन प्रथक प्रथक तैयार कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। प्रत्येक वार्ड के प्रतिभागियों को प्रतियोगिता वाले दिन प्रातः 11:00 से 1:00 बजे तक के बीच अपने घरों पर चित्रकला एवं स्लोगन प्रदर्शन कर लगाएं, संबंधित वार्ड की कोरोना फाइटर्स टीम वार्ड में से प्रथम द्वितीय तृतीय का निर्धारण करेगी ,तदोपरांत संपूर्ण वार्ड के अनुसार चयनित प्रथम द्वितीय व तृतीय में से संपूर्ण नगर की प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेता का चयन प्रतियोगिता हेतु गठित दल द्वारा किया जावेगा । कोरोना के विषय पर पुरूस्कार हेतु चयनित चित्रकला व स्लोगन पर प्रथक प्रथक प्रथम 5000 द्वितीय 3000 व तृतीय ₹2000 पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही नगर में प्रथम चयनित होने वाले चित्रकला व स्लोगन विजेता की चित्रकला व स्लोगन का अकोदिया नाका चौराहे पर बड़े फ्लेक्स के रूप में जन जागरूकता हेतु प्रदर्शन किया जावेगा । स्लोगन छोटा व अत्यधिक प्रभावी हो, स्लोगन व चित्रकला दोनों कोरोना महामारी से संबंधित प्रदर्शन ही मान्य किया जाएगा प्रतियोगिता संबंधी जानकारी के लिए स्वच्छता प्रभारी मोहन परमार नगर पालिका शुजालपुर से मोबाइल नंबर 8889121774, पर संपर्क कर सकते हैं।
शुजालपुर: कोरोनावायरस की रोकथाम विषय पर चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन 4 मई को