कोरोना कर्मवीर योद्धा मृत एएसआई खरारी की पत्नी के लिए 50 लाख रूपए स्वीकृत

शाजापुर- कोरोना वायरस (कोविड-19) के फैलाव को रोकने के लिए अपने कर्त्तव्य का पालन करते हुए दुर्घटना में मृत हुए शाजापुर के सहायक उप निरीक्षक श्री मायाराम खरारी पिता बोंदर की पत्नी श्रीमती शांतिबाई के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के तहत कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने 50 लाख रूपए स्वीकृत करने संबंधी आदेश जारी किया है।


      उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए जिले में आईपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए जाकर लॉकडाउन किया गया है। लाकडाउन अवधि में जिले की सीमाए सील की गई है, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश नही कर सके और जिले का कोई भी व्यक्ति बाहर नही जा सके, इसके लिए पुलिस बल लगाया गया है। दुपाड़ा जोड़ पर पार्टी बी में सहायक उप निरीक्षक श्री मायाराम खरारी पिता बोंदर की ड्युटी लगाई गई थी। विगत 27 अप्रैल 2020 को अपनी ड्युटी समाप्त कर मोटर सायकिल से वापस लौटते समय सहायक उप निरीक्षक श्री खरारी की शाम 7.15 से 7.30 बजे के बीच दुपाड़ा-शाजापुर मुख्य मार्ग पर एक ट्रक से दुर्घटना होने से मृत्यु हो गई। इस तरह अपने कर्त्तव्यों की पूर्ति के दौरान दुर्घटना में मृत कोरोना कर्मवीर योद्धा मायाराम खरारी की पत्नी श्रीमती शांतिबाई के लिए कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के तहत 50 लाख रूपए स्वीकृत करने के आदेश जारी किया है।


विज्ञापन