बेटे ने मां से शराब के लिए मांगे पैसे,नहीं देने पर कर दी हत्या


सतना.शराब की दुकानें (wine shop) खुलने की देर थी कि हंगामे, मारपीट और हिंसा की खबरें आने लगीं. सतना के रामनगर में एक शराबी बेटे ने पैसे ना देने पर मां की हत्या (murder) कर दी. बेटा फरार हो गया हालांकि कुछ ही देर में पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

लंबे वक्त के बाद शराब दुकानें खुलीं और खुलते ही अंदेशा लगाया जा रहा था कि अपराध शुरू होते देर नहीं लगेगी. लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि शराब की एक बोतल के लिए कोई अपनी मां की हत्या कर देगा. घटना सतना के रामनगर की है. वहां सुनदी कोल नाम की बुज़ुर्ग महिला की हत्या उसी के बेटे कमलेश कोल ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कर दी. इस वारदात की प्रत्यक्षदर्शी कमलेश की भाभी है. उसके मुताबिक शराब दुकान खुलते ही कमलेश कोल नशे में धुत होकर घर पहुंचा. उसे और शराब चाहिए थी. उसने अपनी मां सुन्दी बाई से शराब पीने के लिए पैसे मांगे.

मां पर लाठी से हमला
मां ने पैसे देने से इनकार किया तो कमलेश ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया. बात इतनी बढ़ी कि नशे में धुत कमलेश ने लाठी उठा ली और मां सुन्दी बाई को पीटना शुरू कर दिया. घर में मौजूद भाभी बीच बचाव करने आयी तो उसके साथ भी मारपीट की. मारपीट में बूढी मां सुन्दी बाई बुरी तरह घायल हो गयी और वहीं उसकी मौत हो गयी. मां को उसी हालत में छोड़कर कमलेश फरार हो गया.


आरोपी गिरफ्तार- सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लाश को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने फौरन इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.