स्वास्थ सर्वे कर दवा का वितरण किया

 


बेहरावल (योगेश दुबे)  ग्राम पंचायत भान्याखेडी के ग्राम गुनपिपली मे स्वास्थ कार्यकर्ता ए एन एम रेखा श्रीवास्तव द्वारा घर घर जाकर स्वास्थ सर्वे किया गया, जिसमें सर्दी खांसी बुखार के लक्षण किसी भी व्यक्ति मे नही पाये गये। ए एन एम श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को इम्यूनिटी बढ़ाने  के लिए आयरन एवं मल्टी विटामिन की गोली का वितरण किया, साथ ही ग्रामीणों को अपने घरों में रहने व बार बार हाथों को साबुन से धोने एवं ज्यादा जरूरी काम होने पर घरों से बाहर जाने व  घर से बाहर निकलने से पहले मुह पर कपड़ा या मास्क का उपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव लखनलाल विश्वकर्मा , रोजगार सचिव संतोष कुमार, आशा कार्यकर्ता कलावती मीना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा मालवीय सहयका शुगन बाई सेन ने उपस्थित रहकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता का सहयोग किया | 


विज्ञापन