भोपाल (प्रशांत मिश्रा) : 14 अप्रेल 20 की रात्रि को समता सन्देश के न्यूज़ पोर्टल पर डाली गई खबर "कोरोना संकट के दौर में सिंधिया समर्थक कर रहे हैं जनसेवा' को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 14 अप्रेल दोपहर अपने ऑफिशियल twitter हैंडल,फेसबुक पेज व इंस्टाग्राम पर शेयर कर नागरिको को "वैश्विक महामारी कोरोना संकट के इस समय हम सभी का यही दायित्व है कि अपने आस-पास के जरूरतमंद नागरिकों का ख्याल रखें और उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करें" का सन्देश दिया | गौरतलब है कि कोरोना संकटकाल में सिंधिया समर्थको द्वारा सिंधिया फाउंडेशन के माध्यम से जरुरतमंदो की मदद की जा रही है | पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जनसेवा में जुटे अपने समर्थको से दूरभाष पर चर्चा कर उनका कुशलक्षेम जानकर हौसला अफजाई कर रहे है |
सिंधिया ने समता सन्देश की खबर शेयर कर नागरिको को दिया ये सन्देश