शुजालपुर - (अमित मालवीय) समीपस्थ ग्राम जामनेर में पुलिस को दोपहर 3 बजे जमधड नदी किनारे स्थित एक धार्मिक स्थान के पास मोबाइल पर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई थी | सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही जुआरी भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके से बरामद जुआरियो की बाईक की हवा निकाली ओर उनके जूतों की होली जलाकर उन्हें यह कृत्य अब दोबारा न करने की हिदायत दे डाली । इस कार्यवाही में ए.एस.आई दिलीप भिलाला ,आर.अर्जुन,मनोज, अभिषेक चौहान, रवि कारपेंटर शामिल थे ।