शुजालपुर: कोरोना फ़ाइटर टीम गठित


शुजालपुर:अनुविभागीय अधिकारी विवेक कुमार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम और आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर कोरोना फ़ाइटर टीम का गठन किया गया है।
टीम में एक शासकीय अधिकारी को नोडल नियुक्त करते हुए राजनितिक दलों के कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को सम्मिलित किया गया है। टीम के सदस्यों के सहयोग और प्रशासन के समन्वय से आपात स्थिति में क्षेत्र विशेष में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सकेगा और हॉट स्पॉट घोषित होने की स्थिति में सील किए गये क्षेत्रों के नागरिकों को मूलभूत सुविधाए भी उपलब्ध कराई जा सकेगी। इसी अनुक्रम में आज नगरीय क्षेत्र शुजालपुर के लिए कोरोना फ़ाइटर टीम के सदस्यों का प्रशिक्षण तीन चरणों में सामुदायिक भवन शुजालपुर में आयोजित किया गया। शासकीय नोडल अधिकारियों को गत दिवस प्रशिक्षण दिया जा चुका है।


विज्ञापन