शुजालपुर:कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन अवधि में किसानों एवं आमजनों की सुविधा के लिए किराना, मेडिकल सहित कृषि संयंत्रों, सिमेन्ट, सरिया, प्लास्टिक पाईप, खली कपास्या आदि के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी खोलने के संबंध में आज संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिया गया। संकट प्रबंधन समूह की बैठक आज शुजालपुर के नगर पालिका सभागृह में संपन्न हुई, जिसमें विधायक शुजालपुर श्री इन्दर सिंह परमार, कालापीपल श्री कुणाल चौधरी, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री अम्बाराम कराड़ा, श्री नरेन्द्र सिंह बैस, शुजालपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्री संदीप सणस, एसडीओ शुजालपुर श्री विवेक कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शिवानी वर्मा, कमांडेन्ट होमगार्ड श्री विक्रम सिंह, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर, एसडीओपी श्री वी.एस. द्विवेदी, डूडा परियोजना अधिकारी श्री भूपेन्द्र दीक्षित भी मौजूद थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि लॉकडाउन की अवधि में किसानों एवं आमजनों की सुविधा के लिए कृषि यंत्रों, सिमेन्ट सरिया, आदि की दुकाने खोला जाना उचित होगा। इसी तरह बैठक में विधायक श्री परमार ने कहा कि कृषि उपज मंडियों में किसानों की भीड़ न लगे इसके लिए पंजीयन सिस्टम शुरू करना चाहिये। उन्होंने शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए भी कहा। साथ ही उन्होंने किसानों के नाम पर व्यापारियों द्वारा मण्डी टेक्स चुकाए बिना अन्यत्र भेजा जा रहा है, इस पर रोक लगाने की आवश्यकता है। कालापीपल विधायक श्री चौधरी ने कहा कि समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी में एसएमएस की संख्या बढ़ाए। कलेक्टर डॉ. रावत ने बताया कि समूह द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार दुकाने खोलने के लिए आदेश जारी कर दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी में शासन से भेजे जा रहे एसएमएस के अतिरिक्त जिले से भी तीन तीन एसएमएस अलग से किसानों को भेजे जा रहे है, इससे खरीदी में तेजी आएगी। पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बाहर से आने वाली सभी लोगो को क्वारेन्टीन करना आवश्यक है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री भीमावद ने कहा कि विगत बैठक में लिए गए निर्णय का अच्छा असर रहा है। ग्रामीणों को किराना व्यवसायियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर ही सामग्री विक्रय की गई, इससे शहर में ग्रामीणों का आवागमन अपेक्षाकृत कम रहा। इस अवसर पर श्री अम्बाराम कराड़ा, श्री नरेन्द्र सिंह बैस ने भी अपने विचार रखे।
इसके पूर्व सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर ने कोरोना वायरस के संक्रमण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक 3567 व्यक्तियों का होम क्वारन्टाइन पूरा हुआ है। अभी तक 321 थ्रोट सैम्पल लिए गए है। इनमें 6 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें से एक व्यक्ति निगेटिव हो गया है, अभी तक भेजे गए सैम्पल्स में से 224 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, 23 सैम्पल अस्विकार हुए है तथा 68 सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए मॉस्क सेनेटाईजर आदि सामग्री पर्याप्त संख्या में है।
शुजालपुर: किराना सहित कृषि संयंत्रों, सिमेन्ट सरिया, खली आदि की दुकाने भी खुलेगी