शुजालपुर: दूसरे दिन भी हुई मॉकड्रिल, रहा अफवाहों का बाजार गर्म, देखें मॉकड्रिल का वीडियो

 


 



शुजालपुर- नगर में कोरोना संक्रमण का संदिग्ध मरीज मिलने की स्थिति में प्रत्येक वार्ड के नागरिको की भूमिका प्रशासन द्वारा मॉकड्रिल के माधयम से तय की जा रही है | प्रशासन द्वारा प्रत्येक वार्डो में कोरोना का डमी मरीज बनाकर मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री जुटाने, संक्रमित इलाके को सील करने तथा लोगों को घर में अंदर रखने की तकनीक पर वार्डो में गठित टीम के साथ रिहर्सल की जा रही है | शुक्रवार को नगर के विषम संख्या वाले वार्डो में मॉक ड्रिल हुई, यह क्रम आज भी जारी रहा | शनिवार को सम संख्या वाले वार्डो में रिहर्सल की गई | मॉक ड्रिल की कार्यवाई  एसडीएम विवेक कुमार, एसडीओपी विजय शंकर द्विवेदी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप शास्त्री के निर्देशन में चल रही है | वार्डो में हो रही मॉक ड्रिल से नगर में अफवाहों का बाजार गर्म रहा, जिम्मेदार नागरिको ने सोशल मीडिया पर मॉक ड्रिल के वीडियो डाल कर अफवाहों का भी खंडन किया