शाजापुर जिले में किराना दुकानों को एक दिन छोड़कर खोलने का निर्णय


 शाजापुर, कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंध के दौरान आमजन को सुविधा देने की दृष्टि से किराना दुकानों को एक दिन छोड़कर खोलने के संबंध में निर्णय आज संपन्न हुई संकट प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया। इस अवसर पर विधायक श्री इन्दरसिंह परमार, कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री अम्बाराम कराड़ा, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री मनोहर विश्वकर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री क्षीतिज भट्ट, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शिवानी वर्मा, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर, होमगार्ड कमाण्डेन्ट श्री विक्रमसिंह, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना प्रभावितों की संख्या नहीं है, वहां मनरेगा एवं अन्य शासकीय कार्य शुरू किए जा सकते हैं। इस अवसर पर विधायक श्री परमार ने कहा कि लॉकडाउन का पालन किये जाने की सख्त जरूरत है तथा सोशल डिस्टेंस के प्रति लोगो को जागरूक करना जरूरी है। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जरूरी है कि अभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान नहीं खोले जाए, केवल अत्यावश्यक सामग्रियों की दुकाने ही निश्चित समय में खोलने की अनुमति दी जाना चाहिए। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. रावत ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए खाद्यान्न का वितरण शीघ्र ही प्रारम्भ किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि जिले के लगभग 1 लाख 27 हजार पात्र परिवारों एवं 11 हजार 267 पात्रता पर्ची विहीन परिवारों को इससे लाभ मिलेगा। सीएमएचओ डॉ. फुलम्ब्रीकर ने बताया कि जिले में अब तक 4815 लोगां को क्वारन्टाइन किया गया है। इनमें से 206 व्यक्तियों के सेंपल कलेक्शन कर परीक्षण के लिए भेजें गए हैं। भेजे गए सेम्पल में से 7 पॉजिटिव (एक पाजिटिव केस भोपाल से रिपोर्टेड) पाए गए। 85 सेम्पल नेगेटिव पाए गए। 112 सेम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। 3 सेम्पल अस्वीकार हुए हैं। इसी तरह जिले में एन-95 मॉस्क, ट्रिपल लेयर मॉस्क, पीपीई-किट, सोडियम हाइपोक्लोराईड सॉल्यूशन, सेनेटाईजर, हाईड्रोक्सिक्लोरोक्वीन 400 एवं 200 एमजी, वी.टी.एम. कीट, ब्लीचिंग पावडर आदि की उपलब्धता पर्याप्त है। इस अवसर पर समर्थन मूल्य पर गेंहू एवं अन्य दलहनी फसलों के उपार्जन पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री भीमावद, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री भट्ट एवं उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खोलने का समय पुनः निर्धारित


शाजापुर,कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए सपूंर्ण जिले में लगाए गए प्रतिबंध के दौरान आम लोगों को आवश्यक वस्तुओं की दिक्कत न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने किराना, दूध, दवाई, सब्जी, फल आदि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खोलने के लिए समय में आंशिक संशोधन किया है।
 कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि शाजापुर जिले में किराना दुकाने की 22 अप्रैल 2020 से एक दिवस के अंतराल से प्रातः 7.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक खुलेंगी। इसी तरह सब्जी एवं फल प्रतिदिन प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक तथा शाम 5.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक (स्थायी दुकानें एवं थोक नीलामी भी नहीं होगी, फेरी के माध्यम से सब्जी बेची जायेगी), दूध डेयरी एवं मिल्क पार्लर प्रतिदिन प्रातः 6.00 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक तथा शाम 6.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक खुली रहेगी। पेट्रोल पम्प, एलपीजी गैस एजेन्सी, सीएनजी पम्प, एलपीजी गैस सिलेन्डर की डिलीवरी पूर्ववतः प्रातः 7.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक खुले रहेंगे। मेडिकल/दवाई की दुकाने प्रतिदिन प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक खुलेंगी।
कोई भी व्यक्ति पैदल अपने सेक्टर (क्षेत्र) के अंदर रहकर ही आवश्यक सामग्री ले सकेगा। दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक वस्तुओं जैसे एलपीजी गैस सिलेंडर, अखबार वितरण, पेट्रोल पंप, पेयजल, कियोस्क सेंटर, बैंक के स्टाफ एवं प्रेस (मीडिया) के पास परिचय होता है तो उन्हें कार्य करने के लिए अनुमति रहेगी। साथ ही शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दो पहिया वाहनों एवं चार पहिया वाहनों की प्रतिबंधात्मक अवधि में छूट रहेगी। 


विज्ञापन