कालापीपलः (बबलू जायसवाल) नगर में रमजान माह एवं आगामी ईद पर्व को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने व लॉक डाउन का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में तहसीलदार राजाराम करजरे ने उपस्थित लोगों से आपसी भाईचारा के साथ शान्तिपूर्वक अपने घरों में ही त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में मौजूद लोगों से लॉक डाउन का पालन करते हुए पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाएं रखे की अपील की गई, साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमित संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी लगने पर अविलंब प्रशासन को सूचित करे।
थाना प्रभारी रमेशचंद्र अवास्या ने कहा कि क्षेत्र में धारा 144 लागू है ऐसे में शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी, नागरिक अफवाहों पर विश्वास नही करे, साथ ही कहा कि क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती रहेगी,रमजान माह व आगामी ईद का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो | बैठक में उपस्थित लोगों ने कई सुझाव दिए।
इन दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्य बैठक में मौजूद रहे।
विज्ञापन