राजगढ़: लॉकडाउन के बीच तलेन सीएमओ ने मनाया वैवाहिक वर्षगांठ का जश्न


भोपाल (प्रशांत मिश्रा) - वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-१९) ने पूरी दुनिया में आतंक मचा रखा है | हमारे देश भारत की बात करे तो खबर लिखे जाने तक २०४७१ लोग कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आ चुके है वहीं इस बिमारी के चलते ६५२ लोग काल का ग्रास बन चुके है | अकेले मध्यप्रदेश में १५९२ लोग संक्रमित हुए है तथा ८० लोगो को अपनी जान गवाना पड़ी है | इस बिमारी के तेजी से फैलते संक्रमण के मद्देनजर केंद्र सरकार ने २४ मार्च से देश को लॉकडाउन किया हुआ है | यह पहला अवसर है कि जब देश में आवश्यक सेवाओं के साथ रेल सेवा भी बंद पड़ी है  |


देश में लॉकडाउन के कारण शादी समारोह या तो निरस्त हो गए है या फिर आगे बढ़ा दिए गए हैं, शवयात्रा में भी गिनती के लोगो को शामिल होने की अनुमति है | एक तरफ देश के नागरिक कोरोना संकटकाल में चिंतित होने के साथ कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर राजगढ़ जिले की तलेन नगर परिषद् के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपनी वैवाहिक वर्षगांठ का जश्न मनाते हुए सहभोज का आयोजन कर लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिग का मखौल उड़ा रहे हैं |


सरकार कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने की लगातार चेतावनी जारी कर रही है | इस चेतावनी से बेपरवाह नगर परिषद् तलेन के सीएम्ओ रमेशचंद्र वर्मा ने बुधवार को नगर परिषद् कार्यालय के परिसर में अपनी वैवाहिक वर्षगांठ की ख़ुशी में दाल बाफले की दावत का आयोजन रखा | जबकि सीएम्ओ जैसे जिम्मेदार पद पर विराजित रमेशचंद्र वर्मा के कंधो पर शासन ने नगर के नागरिको के स्वास्थ को दुरुस्त रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है | बताया जाता है कि यह आयोजन दोपहर से प्रारम्भ होकर रात्रि तक चला, जिसमे बड़ी संख्या में नागरिक कुछ पुलिसकर्मी एवं नगर परिषद के कर्मचारी शामिल हुए | इस आयोजन के सन्दर्भ में सीएम्ओ रमेशचंद्र वर्मा से चर्चा करने पर उनका बेतुका तर्क सामने आया, उनका कहना था कि इस आयोजन को करने के पीछे उनका मकसद नगर परिषद के कर्मचारियों की हौसला अफजाई करना है | लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन आम नागरिक करता है तो उसको सजा भुगतना पड़ती है अब सवाल उठता है क्या जिला प्रशासन लॉकडाउन के नियमो की अवहेलना करने वाले अपने ही जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाई करेगा ?