बेहरावल (योगेश दुबे) : शाजापुर जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेहरावल के समाजसेवी पूर्व जनपद अध्यक्ष सुभाष लेवे ने कोरोना महामारी में नागरिको की मदद के लिए समाजसेवी धन्नालाल पाटीदार के मध्यम से प्रधानमंत्री रहत कोष में एक लाख रुपए का चेक शुजालपुर विधायक इंदरसिंह परमार को सौंपा। लेवे के इस सहयोग को देखकर ग्रामीणों ने उनकी सहारना करते हुए कहा कि लेवे के सहयोग से कहीं जिंदगियां बचेगी । इस सहयोग के लिए शुजालपुर विधायक इंदरसिंह परमार ने सुभाष लेवे को धन्यवाद दिया साथ ही विधायक परमार ने लेवे परिवार के लिए सुख-समृद्धि एवं स्वास्थ्य रखने की ईश्वर से कामना की |
पूर्व जनपद अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री रहत कोष में दिया एक लाख का चेक