श्योपुर. कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं. इस महामारी से कई लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में इसके प्रकोप को रोकने के लिए पिछले कई दिनों से पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है. साथ ही कोरोना को हराने के लिए हमारे देश के चिकित्साकर्मी और पुलिस के जवान दिन-रात काम कर रहे हैं. वहीं, आम जनता भी इस लड़ाई में पीछे नहीं हैं. देश के कई राज्यों में ऐसे मामले सामने आए हैं कि नवजात के जन्म लेने के बाद माता-पिता ने बच्चे का नाम कोरोना या लॉकडाउन रख दिया.
फिलहाल, ताजा मामला मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले (Sheopur District) का है. यहां के कराहल के सरजूपुरा बछेरी गांव में सोमवार को एक महिला को प्रसव पीड़ा उठी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. शाम को महिला ने एक स्वस्थ्य बच्चे का जन्म दिया. बच्चे की किलकारी सुनने के बाद माता-पिता को खुशी का ठीकाना नहीं रहा. इसके साथ ही बच्चे के पिता ने अपने बेटे का नामकरण भी तुरंत कर दिया.
लॉकडाउन न तोड़े
दैनिक भास्कर के मुताबिक, सरजूपुरा बछेरी गांव निवासी 24 साल की गर्भवती मंजू माली को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. परिजन उसे लेकर शहर के निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां शाम करीब 5 बजे उसने बेटे को जन्म दिया. ऐसे में बच्चे के पिता रघुनाथ माली ने अपने बेटे का नाम लॉकडाउन रख दिया. रघुनाथ माली ने बताया कि लोग प्रधानमंत्री की अपील का पालन करें और लॉकडाउन न तोड़े. माली का कहना है कि कोरोना एक दिन हारेगा और देश जीतेगा. उनकी माने तो कोरोना की खिलाफ जारी लड़ाई को यादगार बनाने के लिए उन्होंने अपने बेटे का नाम लॉकडाउन रखा है.
पिता ने अपने नवजात बेटे का नाम रखा 'लॉकडाउन', इसके पीछे ये है वजह