मुख्यमंत्री से कोटा में फंसे छात्रों को मध्यप्रदेश लाने का आग्रह


कालापीपलः(बबलू जायसवाल) देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच सबसे अधिक दिक्कत अपने घरों से दूर रहने वाले लोगों के सामने आ गयी है.मजदूरों के साथ-साथ छात्रों की हालत भी खराब होती जा रही है | मध्यप्रदेश के हजारों छात्र राजस्थान के कोटा में फंसे हुए हैं। छात्रों को लेकर मध्यप्रदेश सरकार कब हरकत में आएगी ? सरकार ने छात्रों को वापस लाने के लिए ना तो परमिशन दे रही है ओर ना ही सरकार कुछ योजना बना रही है। ऐसे मे छात्र काफी परेशान है, लगभग 30 लाख की आबादी वाला कोटा शहर इंजीनियरिंग और मेडिकल में दाखिला लेने के लिए तैयारी कराने वाले संस्थानों का गढ़ माना जाता है जहां बड़ी संख्या में छात्र हर साल पहुंचते हैं। कल कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी में अपने ट्विटर अकाउंट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया कि आप भी कोटा समेत देशभर में फंसे मध्यप्रदेश के छात्र छात्राओं को लाने की कुछ योजना बनाएं लॉकडाउन में श‍िक्षण संस्थान भी बंद हैं और ऐसे में छात्रों का क्लास जाना संभव नहीं है.कई राज्यों ने ऐसे में छात्रों को बिना परीक्षा ही अगली क्लास में भेजने का निर्णय किया है। 


विज्ञापन