मध्य प्रदेश: शिवराज कैबिनेट का कल गठन, बनाए जा सकते हैं इतने मंत्री


भोपाल. मध्‍य प्रदेश में मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल ( Shivraj Singh Chauhan cabinet) का गठन हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल के छोटे रहने की संभावना है, जिसमें 6-7 मंत्री बनाये जा सकते हैं. आपको बता दें कि जब से शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार सीएम की कुर्सी संभाली है, तब से वह मध्‍य प्रदेश में अकेले ही कोरोना वायरस से प्रदेश के बिगड़े हालातों को संभाल रहे हैं.

सिंधिया खेमे के 3 मंत्री हो सकते हैं शामिल
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को होने वाले कैबिनेट गठन में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले पूर्व सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के खेमे के तीन लोगों को जगह मिल सकती है. आपको बता दें कि कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्‍विजय सिंह से अनबन होने के बाद ग्‍वालियर के महाराज सिंधिया ने अपने 22 समर्थक विधायकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया और इसी वजह से कमलनाथ की सरकार गिर गई थी. इसके बाद एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान को सीएम बनने का मौका मिला, लेकिन कैबिनेट नहीं होने के कारण उनकी आलोचना हो रही थी.