भोपाल (प्रशांत मिश्रा) : देश दुनिया में विकराल रूप धारण कर चुकी कोरोना महामारी ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है | नागरिकों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन हो गया है | इस संकट काल में सरकार तो नागरिकों की मदद कर ही रही है इसके अलावा देश की मशहूर हस्तियां, जनप्रतिनिधिगण व स्वयंसेवी संस्थाए भी अपने स्तर पर आमजन की सेवा करने में जुटी हैं | हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निजी तौर पर प्रधानमंत्री आपदा रहत कोष में तीस लाख रूपए भेंट कर अनुकरणीय उदारहण प्रस्तुत किया है | सिंधिया से प्रेरित होकर उनके समर्थक भी "नर सेवा,नारायण सेवा" को चरितार्थ करते नजर आरहे हैं | प्रदेश भर में फैले उनके समर्थक सिंधिया फाउंडेशन के माध्यम से जरुरतमंदो की मदद कर रहे हैं | जनसेवा की इस कड़ी में ग्वालियर चम्बल संभाग सहित रीवा, पन्ना, इंदौर, भोपाल, सागर, रतलाम, विदिशा आदि जिलों में सिंधिया समर्थको द्वारा नागरिकों को मास्क, सेनेटाइजर भोजन, राशन जैसी दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओ का वितरण कर सरहानीय कार्य किया जा रहा है |
कोरोना संकट के दौर में सिंधिया समर्थक कर रहे हैं जनसेवा