कोरोना फायटर्स का किया सम्मान


शुजालपुर- संकट की घड़ी में जब सबके दरवाजे बंद मिलते हैं तब केवल 
पुलिस ही है जिसके दरवाजे हमेशा खुले मिलते हैं । 
वर्तमान परिस्थितियों में उक्त कथनों को चरितार्थ करते हुए हमारे कोरोना फायटर्स 
पुलिसकर्मी दिन-रात अपनी सेवायें दे रहे हैं । जाबांज,बहादुर,कर्मठ वीरों
का मनोबल बढ़ाने अब आमजन आगे आ रहे हैं । इसी तारतम्य में आज 
विद्यानगर काॅलोनी वासियों द्वारा पुलिस थाना शुजालपुर मंडी में जाकर 
उपस्थित पुलिसकर्मियों का अभिनंदन किया व मनोबल बढ़ाया । 
पुरूष व महिला कर्मियो का सम्मान -प्रकाश जोशी,भुपेन्द्र बड़ोने,नरेन्द्र सक्सेना रेल्वे,
सुरेश देशमुख,अनिल जैन,संदीप जैन,कमल माहेश्वरी,सालिगराम पाटिल
अल्का देशमुख,अर्चना जोशी,पाठक सर ए.यू.बैंक द्वारा किया गया ।