किसानों की फसल खरीदी के लिए हर पंचायत स्तर पर स्थापित हो खरीदी केन्द्र- विधायक चौधरी


कालापीपलः(बबलू जायसवाल)  प्रदेश में रबी फसल की खरीदी प्रारंभ हो गई है लेकिन यह खरीदी किसानों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है | ग्रामीणों का बड़ी संख्या में एक केन्द्र पर आना कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकता है।आज देश व प्रदेश में जिस प्रकार से कोरोना बड़े शहरों में अधिक संख्या में फैल चूका है वो सरकार के इस कदम के कारण अब गावों में पैर पसार सकता है। आज आवश्यकता सोशल डिस्टेेंस के पालन की है लेकिन इस खरीदी के लिए कई गावों का एक केन्द्र बनाना सोशल डिस्टेेंस को समाप्त कर रहा है।प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं कालापीपल क्षेत्रीय विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के हर गावं में खरीदी केन्द्र स्थापित करें जिससे सोशल डिस्टेेंस का पालन हो सके और कोरोना से बचा जा सके साथ ही किसानों की कई समस्याओं का समाधान भी हो जायेंगा। लेकिन सरकार द्वारा आज जो कदम उठाकर यह खरीदी चालु की है उससे किसानों की जान जोखिम में है। उन्होंने कहा कि मेरा सरकार से आग्रह है कमलनाथ जी की सरकार के मंशानुरुप किसानों की फसल का एक एक दाना बेहतर व्यवस्था के साथ खरीदना चाहिए क्योंकि एक गावं में खरीदी केन्द्र स्थापति करने के मॉडल पर हमारी सरकार काम कर रही थी।दुर्भाग्य से भाजपा की सरकार बन गई लेकिन वो किसान हित में काम करें और किसानों को मौत में मुंह में धकेलने का यह कार्य बंद कर हर गावं में खरीदी प्रारंभ करें।