कालापीपलः मजदूरों की शुरू हुई घर वापसी


कालापीपलः(बबलू जायसवाल) कोरोना वायरस की माहमारी  से देश में 40 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है,ऐसे में अलग-अलग राज्यों में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं।और अपने घर लौटने के लिए जूझ रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मजदूरों के लिए बड़ा फैसला किया है और कुछ जरुरी कदम उठाये हैं। शनिवार को सीएम ने कहा,राज्य के अलग-अलग जिलों में फंसे मजदूरों को उनके घर भेजा जाएगा,जिसके लिए गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। हालांकि घर भेजने से पहले सभी मजदूरो की डाक्टरों की टीम ने जांच की सभी मजदूर स्वस्थ है।  कालापीपल तहसीलदार राजाराम करजरे व जनपद सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा ने 76 ग्राम पंचायतो से आऐ मजदूरो को अपनी निगरानी में भोजन पानी नाश्ता की व्यवस्था करके सभी को बस द्वारा कालापीपल से छिंदवाड़ा व कालापीपल से बैतूल  शासन के दिशानिर्देशो का पालन करते हुए बसों से रवाना किया।