कालापीपल (बबलू जायसवाल) कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन में भी अवैध शराब कारोबारियों का हौसले बुलंद हैं। कालापीपल में देशी व अंग्रेजी शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। निर्धारित मूल्य से दो-तीन गुना अधिक दर पर शराब की बिक्री हो रही है।
सुत्रो के अनुसार देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान से रात में शराब पेटी निकाली जाती है। बताया जाता ही कि शराब की पेटियां गांव-गांव भेजी जा रही है, गांवो में कमीशन एजेंट शराब बंदी का फायदा उठाकर मुँह मांगी कीमत पर सुरा प्रेमियों को अवैध शराब उपलब्ध करा रहे हैं। लॉक डाउन को देखते हुए शासन से प्राप्त निर्देश के पालन में आबकारी विभाग ने जिले की सभी देशी व अग्रेजी शराब दुकानों को सील कर दिया था | लगता है कि शराब दुकान के शटर में लगे ताले पर कागज चिपका कर सिर्फ दूकान सील करने की औपचारिकता स्थानीय आबकारी विभाग ने पूरी कर शराब के अवैध कारोबार के लिए रास्ता खुला छोड़ है |
इन सब बातों से लगता है कि आबकारी विभाग व ठेकेदारों की मिलीभगत से नगर में लॉक डाउन लागू होने के बाद भी आसानी से शराब मिल रही है, वहीं कच्ची शराब को कारोबार ने भी नगर दस्तक दे चुका है। नगर तथा आस पास के क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब की जानकारी होने के बाद भी आबकारी विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। इस संबंध में जब आबकारी विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा करनी चाही तो शाजापुर जिला आबकारी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया, बता दें कि कोरोना संकटकाल में शासन द्वारा प्रशासनिक अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि प्रत्येक फोन कॉल को रिसीव किया जाए, फोन कॉल रिसीव नही कर पाने की स्थिति में कॉल बेक किया जाए |