कालापीपल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बॉडी सैनिटाइजिग मशीन भेट की

कालापीपलः भारतीय जनता पार्टी कालापीपल उत्तर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा शासकीय अस्पताल कालापीपल में एक ऑटोमेटिक फुली बॉडी सैनिटाइजिंग मशीन भेंट की गई | इस मशीन में जब  सामान्य व्यक्ति आते एवं जाते समय मशीन के अंदर से होकर जाएगा मशीन आटोमेटिक व्यक्ति को सैनिटाइज कर देगी | इस मशीन को इंस्टॉल करने में विशेषकर उत्तर मंडल अध्यक्ष कृपाल मेवाडा, पवन पाटीदार, गोपाल पाटीदार एवं उनकी सहयोगी टीम की विशेष भूमिका रही
सैनिटाइजिंग मशीन को कालापीपल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भेंट किया उस | समय कालापीपल हॉस्पिटल ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जे.पी.दुबे एवं उनकी पूरी टीम को भी सैनिटाइज कर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल वर्षा कर स्वागत किया और नारा बुलंद किया कि कोरोना की जंग में हर नागरिक आपके संग में | इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक फूल सिंह मेवाडा उत्तर मंडल अध्यक्ष कृपाल सिंह मेवाडा नवीन शिन्दे राय सिंह मेवाडा दिलीप भावसार नरेंद्र सोनी रामेश्वर बारोड जमुना प्रसाद पाटीदार गोपाल पाटीदार पवन पाटीदार मनोज श्रीवास्तव टीकम सिंह राजपूत अनिल सोनी एवं भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक भगवत सिंह राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।