कालापीपल : देश में फैली कोरोनावायरस महामारी के चलते तहसील कालापीपल में अनुविभागीय अधिकारी विवेक कुमार व एसडीओपी विजय शंकर द्विवेदी के नेतृत्व में आज मीटिंग रखी गई जिसमें महामारी से बचाव के लिए प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों से विचार-विमर्श किया गया | बैठक में आने वाले दिनों में किस प्रकार इस महामारी से जंग लड़ी जाए इस पर विचार विमर्श किया गया। विगत दिनों पास के ही गांव जामनेर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण का प्रशासन ऐतिहात बरतते हुए नागरिको के बचाओ में लगा है | जनपद पंचयत सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा ने बताया कि हमने सभी ग्राम पंचायतों को सैनिटाइज करवा दिया है।सभी ग्राम पंचयतो को सूचित कर दिया गया है कि बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जाए और स्वास्थ्य परीक्षण करवाएं | कालापीपल नगर परिषद सीएमओ ने बताया कि नगर को पूरी तरह से सैनिटाइज करवा गया है तथा जन सहयोग से भोजन की व्यवस्था कर गरीब एवं जरुरतमंदो को रोजाना भोजन वितरित किया जा रहा है। मीटिंग में मौजूद विधायक कुणाल चौधरी ने गरीब लोगों की चिंता करते हुए अपने साथ लाए हुई राशन सामग्री आटा दाल चावल तेल मिर्च मसाला सब्जी आदि समान प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार राजाराम करजरे व नगर परिषद सीएमओ को सौंपी और कहां कि नागरिक किसी भी प्रकार की चिंता ना करें साथ ही नागरिको से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी में एक दूसरे से संपर्क में ना आए तथा अपने घरों में ही रहे, लॉक डाउनलोड का पालन करें।
जरुरतमंदो की मदद के लिए विधायक कुणाल चौधरी ने प्रशासन को सौंपी राशन सामग्री