इंदौर से शुजालपुर आया मदरसा शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, जिले का पहला मामला


शुजालपुर: इंदौर के खजराना इलाके के मदरसे में शिक्षक के रूप में काम करने वाले जामनेर निवासी ३० वर्षीय युवक को एम्स अस्पताल भोपाल में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है| ये युवक १ अप्रेल को इंदौर से शुजालपुर के निकट स्थित ग्राम जामनेर आया था तभी तबीयत ख़राब होने के बाद ८ अप्रेल को जांच करने के लिए खुद अपने एक साथी के साथ सिटी सिविल अस्पताल पहुंचा था | इस युवक के साथ एक अन्य व्यक्ति अटेंडर के रूपा में आया था | अब प्रशासन इस युवक की ट्रेवलिंग हिस्ट्री तथा इसके संपर्क में कौन कौन आया वह जानकारी जुटा रहा है | यह शाजापुर जिले का पहला मामला है | जिला चिकित्सा अधिकारी के साथ ही सतर्कता दाल भी ग्राम जामनेर पहुंचा है | संभवतः जामनेर को सील किया जा सकता है | जैन अतिशय क्षेत्र ग्राम जामनेर शुजालपुर से ९ किलोमीटर की दुरी पर स्थित है |