कालापीपल (बबलू जायसवाल) :शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील के ग्राम निपनिया खंजर के ग्राम पंचायत भवन में आज स्वास्थ्य विभाग के डॉ सोनकर एवं ए एन एम कृष्णा शाक्य के द्वारा इंदौर के खजराना मदरसे में तालीम हासिल करने वाले ग्राम निपानिया खंजर के छात्रों का स्वस्थ परिक्षण किया गया जिसमें सभी छात्र स्वास्थ्य पाये गये। स्वास्थ विभाग के अमले ने सभी छात्रों को सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की सलाह दी गई व इम्यूनिटी बनाये रखने के लिए विटामिन सी एवं मल्टी विटामिन की दवाई वितरण की | स्वास्थ्य विभाग के दल के साथ ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि सद्दाम वेग , सचिव मनिष राजपूत, सहायक सचिव देविसिंग, आशा कार्यकर्ता सुनिता पटीदार , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्मला. पाटीदार,किरण प्रजापति, पटवारी राहुल सिसोदिया कोटवार जगदीश सेन ने उपस्थित रहकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के आदेश का पालन कर स्वास्थ्य विभाग का सहयोग किया |
इंदौर के खजराना मदरसे से आये छात्रों का स्वस्थ परिक्षण किया