ग्राम पंचायत राधौखेड़ी के मदरसे में आऐ छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

कालापीपलः(बबलू जायसवाल) वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पुरे देश मे लोग मानवता दिखा रहे है |  पूरे देश में लॉकडाउन का पालन सख्ती से किया जा रहा है। जनपद पंचायत कालापीपल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत राधौखेडी में प्रशासन के आदेशों को पालन करते हुऐ लॉकडाउन का पालन ग्रामीणों द्वारा सख्ती से किया जा रहा हैं।मदरसे से आऐ छात्रों का कालापीपल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया फिलहाल सभी छात्र स्वास्थ्य है।टीम मे उपस्थित डॉ सोनकर नायब कालापीपल गिरदावर आगंवनवाडी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता चौकीदार थे जैसे महामारी के बचाव के लिए पूरे ग्राम में सैनिटाइजर छिड़काव किया गया सभी ग्राम वासियों को मास्क भी वितरित किए गए गांव की कॉलोनियों में नालियों व घरों पर छिड़काव किया साथ ही लोगो को जागरुक किया गया कि बार-बार पानी से हाथ धोएं मुंह पर मास्क लगाएं व एक दूसरे से दूरियां बनाए रखने सलाह दी ग्राम प्रधान इन्दर सिंह जाटव व सचिव मानसिंह मीणा रोजगार सहायक रामबाबू अहिवार ने बताया कि गांव में 300 मास्क वितरण किए गए ऐसे परिवार जो अपना भरण-पोषण नहीं कर सकते ग्राम पंचायत द्वारा जन सहयोग से उनको खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही हैं जो कि हर गरीब व्यक्ति को घर-घर जाकर वितरित किया जाएगा | 
यहां ग्राम पंचायत जिले की आखिरी सीमा पर होने के कारण पुलिस विभाग,स्वास्थ्य विभाग भी अपनी सेवाएं देने मे हमेशा मुस्तैद रहती है।सेवाएं देने में कोई कसर नहीं छोड.रहे है।