कालापीपल:जहां पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है वहीं जनपद पंचायत कालापीपल के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोलवा में गांव मे बाहर से आए लोगों का ग्राम पंचायत द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर परीक्षण करवाया गया | फिहाल सभी लोग स्वस्थ और सुरक्षित है।उसके बाद भी डॉक्टरों ने सब लोगो को समझाया कि 14 दिन तक अलग-अलग रहे एक दूसरे से संपर्क में ना आऐ ग्राम प्रधान जसमत सिंह हाड़ा व सचिव गोविंद वर्मा रोजगार सहायक महेंद्र सिंह राजपूत द्वारा कोरोनावायरस जैसी महामारी के बचाव के लिए पूरे ग्राम में सैनिटाइजर छिड़काव कराया गया साथ ही सभी ग्राम वासियों को मास्क भी वितरित किए गए | गांव की कॉलोनियों में नालियों व घरों पर सेनेटाइजर का छिड़काव किया साथ ही लोगो को जागरुक किया गया कि बार-बार साबुन से हाथ धोएं मुंह पर मास्क लगाएं व एक दूसरे से दूरियां बनाए रखे | ग्राम पंचायत के सचिव गोविंद वर्मा ने बताया कि गरीब लोगों के लिए पंचायत ने भोजन की व्यवस्था भी की है जो कि हर गरीब व्यक्ति को घर-घर जाकर वितरित किया जाएगा, किसी भी परिस्थिति में कोई गरीब भूखा ना सोए नहीं हमारा मूल उद्देश्य है |
ग्राम पंचायत ने कराया बाहर से आए लोगों का स्वास्थ परिक्षण