भोपाल में 71 डॉक्टर्स मरीजों को फोन पर दोपहर 12 से 2 बजे के बीच देंगे इलाज की मुफ्त सलाह


भोपाल. शहर में लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग इलाज के लिए अस्पताल नहीं जा पा रहे हैं। कोरोना के चलते वैसे ही अस्पतालों में आम मरीजों को संक्रमण का खतरा है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निजी अस्पतालों के संचालकों से बात कर मरीजों को फोन पर ही इलाज की सलाह देने के निर्देश दिए थे। 
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आम जनों को विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराने की अभिनव पहल शुरू हुई है। भोपाल के विभिन्न नर्सिंग होम/अस्पतालों के विशेषज्ञ दोपहर 12 से 2 बजे के बीच निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा।