बैंकों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन

कालापीपल (बबलू जायसवाल) : कोरोना महामारी ने वर्तमान में दुनिया के अधिकांश देशों सहित हमारे यहां भी एक बड़े संकट का रूप धारण कर लिया है। जिसको लेकर शासन, प्रशासन ने उक्त बीमारी से बचाव हेतु लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील आम जनमानस के साथ-साथ व्यापारी शासकीय प्रतिष्ठानों, बैंक आदि से की है। इसके लिए नियम भी लागू किए हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद नगर में संचालित अधिकांश बैक सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। बैंक अपने  ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते नजर नहीं आ रहे हैं। जबकि प्रशासन द्वारा इन बैंकों के आगे गोल घेरे बनाए हैं। ताकि लोगों में सोशल डिस्टेंस बनी रहे परंतु बैक संचालक न तो गोल घेरे में ग्राहकों को खड़ा करने पर ध्यान नहीं दे रहे एवं न ही इन ग्राहकों के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। ऐसा लगता है कि इन बैको पर शासन के निर्देशों का कोई असर नहीं हो रहा है। 
वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा 500 रूपए की राशि जान धन खाताधारी महिला ग्राहकों के खातों में डाली गई है | 500 की राशि को निकालने के लिए गांव से आने वाले ग्रामीणों की भीड़ लग रही है, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक है। इस संबंध में कालापीपल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर रविन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि शासन के द्वारा सभी पेंशनधारी खातों पेंशन में राशि डाल दी गई है,  उज्जवला योजना के अंतर्गत 1-1बार के गैस सिलेंडर  की राशि डाल दी गई है। संबल योजना के तहत मजदूरों के खाते में 1000 ₹ आए है। ₹2000 किसान सम्मान निधि योजना में आऐ है। सोशल डिस्टेंस के मामले में जब ब्राँच मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रहको को बाहर खड़ा कर पांच पांच लोगों को बैंक के अंदर लेने का नियम है,  हमनें यहा करा है कि बहार ही काउंटर बनाकर रेगुलर पेमेंट करवाते जा रहे हैं। 11से 5 बजे तक का टाइम हमें जिला प्रशासन द्वारा दिया गया उसी नियम के तहत कस्टमर को पेमेंट दिया जा रहा है।