बैंको में भीड़ नहीं होने दें, सोशल डिस्टेन्स का पालन करें- कलेक्टर डॉ. रावत


शाजापुर, 13 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी है कि सभी लोग सोशल डिस्टेन्स का पालन करें। बैंकों में एक स्थान पर भीड़ नहीं लगने दें। यह बात कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने आज बैंक अधिकारियों की आकस्मिक रूप से बुलाई गई बैठक में कही। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शिवानी वर्मा, एलडीएम श्री राजेश श्रीधर देशपांडे सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।
     कलेक्टर ने बैठक में कहा कि बार-बार देखने में आ रहा हैं कि बैंकों में सोशल डिस्टेन्स का पालन नहीं हो रहा हैं। अतः सभी बैंक अधिकारी सुनिश्चित करें कि बैंकों में सोशल डिस्टेन्स का पालन हो, बैंकों में सेनेटाइजर रखें। बैंक ग्रामीणों को उनके खाते का बैलेंस बताने के लिए मोबाईल नम्बर अथवा दूरभाष नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। कलेक्टर ने कहा कि बैंकों के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए बीसी घर-घर जाकर उपभोक्ताओं से लेनदेन करें। कियोस्क सेन्टर पर किसी भी हालत में भीड़ इकट्ठी न होने दें।
     एलडीएम श्री देशपांडे ने बताया कि अगले 10 दिनों तक शहर के कियोस्क सेन्टर बन्द रखे जायेंगे।


बैलेन्स बताने के लिए बैंको ने नम्बर किए जारी

लॉकडाउन के दौरान मजदूरों, किसानों, महिला जनधन खाता धारकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से आने वाली राशि (बैलेन्स) की जानकारी देने के लिए बैकों द्वारा मोबाईल एवं दूरभाष नम्बर डिस्प्ले किए हैं। जिसके अनुसार बैंक ऑफ बड़ोदा के लिए 8468001111, कैनेरा बैंक के लिए 9015483483 व 9015734734, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए 9223766666 व 1800112211, पंजाब नेशनल बैंक के लिए 7039035156, इंडियन बैंके के लिए 9289592895, एचडीएफसी के लिए 18002703333 व 18002703355, आईडीबीआई के लिए 18008431122, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लिए 922308586, पंजाब नेशनल बैंक के लिए 18001802222 व 18001802223, एक्सिस बैंके लिए 1860004195555, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के लिए 9222281818, यूको बैंक के लिए 9278792787, आईसीआईसीआई के लिए 18601207777, ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स के लिए 180018001235, कारपोरेशन बैंक के लिए 9268892688, यस बैंक के लिए 9223920000 तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के लिए 9015431345 जारी किया गया है।