अन्य जिलों से आने वालों पर रोक लगाएं- विधायक परमार


शाजापुर, कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी है कि अन्य जिलों से आने वालों पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाए। यह बात शुजालपुर विधायक श्री इन्दरसिंह परमार ने आज शाजापुर में संपन्न हुई संकट प्रबंधन समिति की बैठक में कही। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री मनोहर विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शिवानी वर्मा, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर, होमगार्ड कमाण्डेन्ट श्री विक्रमसिंह, डीएचओ डॉ. दीपक पिप्पल, खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री एच.आर. सुमन, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
     बैठक में विधायक श्री परमार ने कहा कि मंडियों में सौदा पत्रक के माध्यम से हो रही खरीदी के लिए व्यापारियों को गोदामों तक आने-जाने के लिए अनुमति प्रदान करें। साथ ही लॉकडाउन के दौरान जिन आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, उसके अतिरिक्त कोई भी दुकान नहीं खुले अन्यथा सोशल डिस्टेन्स कायम नहीं रह पायेगा।
     कलेक्टर डॉ. रावत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की तरह ही नगरीय क्षेत्रों में भी प्रत्येक परिवार के सर्वे का कार्य शुरू किया जा रहा है, इसमें महिला एवं बाल विकास, नगरपालिका, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के शासकीय सेवकों की मदद ली जायेगी। इस मौके पर कलेक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है। अतः रक्त दान-दाताओं को रक्त दान के लिए प्रेरित करना होगा।
     सीएमएचओ डॉ. फुलम्ब्रीकर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 524 सर्वे टीम द्वारा 136400 परिवारों का सर्वे पूरा कर लिया गया है। साथ ही 244 व्यक्तियों के सेंपल कलेक्शन कर परीक्षण के लिए भेजें गए हैं। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर इनमें से 7 पॉजिटिव (एक पाजिटिव केस की मृत्यु हो गई है) पाए गए। 92 सेम्पल नेगेटिव पाए गए। 141 सेम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। 5 सेम्पल अस्वीकार हुए हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री भीमावद ने भी अपने विचार व्यक्त किए।