शुजालपुर: देश में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जहां प्रधानमंत्री से लेकर संतरी तक जुटे हैं। वहीं कोर्ट भी पीछे नहीं है। आरोपियों को संक्रमण से बचाने और वायरस से बचने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने का शपथ पत्र देने की शर्त पर जमानत देने की पेशकश की थी। इसे मानते हुए दो दिन में चार प्रकरण में नौ आरोपियों ने शपथ पत्र दिया तो सभी को कोर्ट से जमानत मिल गई। यह देश का पहला मामला,जिसमें कोर्ट इस तरह की शर्त रखी और आरोपियों को जमानत भी मिली है। जानकारी के मुताबिक कालापीपल और शुजालपुर थाने की पुलिस ने 9 आरोपियों को चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शुजालपुर में पेश किया था। यहां जज ने केंद्र सरकार के स्वस्थ्य सुरक्षा एप आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का शपथ पत्र देने की शर्त पर 9 आरोपियों को जमानत देने की पेशकश की। साथ ही कोर्ट ने 20 हजार की सक्षम जमानत व बंधपत्र की विशेष शर्त रखी।
कोर्ट ने कहा, अभियुक्त जमानत पर रिहा होने के उपरांत तुरंत अपने एंड्रॉयड मोबाइल में और यदि उसके पास एंड्रॉयड मोबाइल न हो तो अपने निकट परिजन के एंड्राइड मोबाइल में भारत सरकार द्वारा अनुमोदित मोबाइल एप आरोग्य सेतु डाउनलोड करके उसे इंस्टॉल करें और उसमें जो भी सूचनाएं मांगी जा रही है, उनकी सही-सही प्रविष्टि करने के बाद निरंतर एक्टिव रखें। उसमें जो भी सुरक्षा के मानक बताए जा रहे हैं, उनका पूर्ण रुपसे पालन करें और इस अनपालन के लिए मोबाइल नंबर सहित उसके स्वामी का पूरा नाम, पता दर्शाते हुए एक शपथ पत्र 1 सप्ताह के भीतर न्यायालय में प्रस्तुत करें। आरोपियों ने कोर्ट की शर्त पर शपथ पत्र पेश किए |
विज्ञापन