शुजालपुर, अनुविभागीय अधिकारी श्री विवेक कुमार के निर्देशन में आज अकोदिया में बादशाह ट्रेडर्स किराना दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में एक्सपायरी डेट के बाजरा आटे के तीन पैकेट मिले, जिन्हें नष्ट कराए गए। नगरपरिषद अकोदिया द्वारा बादशाह ट्रेडर्स पर 2 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि दुकान के बाहर नाली के पास गंदगी में नमक की बोरियां भी पड़ी थी, उसे भी दल ने नष्ट कराया। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार श्री मुकेश सॉवले, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर.के. काम्बले व श्री एस.एस. खत्री तथा औषधी निरीक्षक श्री प्रीत स्वरूप, थाना प्रभारी सुश्री पार्वती गौड़ एवं सीएमओ श्री बीएस भिलाला उपस्थित थे।
अकोदिया:एक्सपायरी डेट का माल बेच रहे किराना व्यवसाई पर जुर्माना