कालापीपल (बबलू जायसवाल) कोरोना वायरस की महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार ग्राम पचायत पासीसर के हर वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशीला मेवाड़ा, सहायिका शारदा विश्वकर्मा ने अपने-अपने वार्ड में रोज भ्रमण कर घर घर सर्वे किया जा रहा है। इसके साथ ही बाहर से आये लोगों का नाम नोट करके उनका स्वास्थ परीक्षण किया जा रहा है एवं उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ आयरन की गोलिया दी जा रही है।ये गोली दस वर्ष और उससे अधिक वर्ष के समस्त ग्रामीणों को प्रतिदिन एक गोली भोजन के उपरांत लेने हेतु वितरित की जा रही है। साथ ही दस वर्ष से उन्नीस वर्ष के बालक बालिकाओं को आई एफ ए की गोली जो सप्ताह में एक बार लेने के लिए बताया गया है। छः माह से लेकर पांच साल तक के छोटे बच्चों को आई एफ ए की सीरप दिया गया है।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशीला मेवाड़ा ने बताया की इन दवाई को लेने से इम्यूनिटी पावर बनी रहती है।इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा मास्क का वितरण किया गया है।इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम अनुसुइया परमार,आशा कार्यकर्ता अनिता मेवाड़ा ग्राम पंचायत सचिव रायसिंह मेवाडा उपस्थित रहे। लोगों को समझाया गया कि कोरोना वायरस महामारी के बचाव के लिए घर पर ही रहे एक दूसरे से संपर्क में ना आऐ बार-बार हाथ धोए यही इस बीमारी का बचाव है ।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर नागरिकों को कर रही हैं जागरूक