मध्यप्रदेश: खराब सड़क देखकर खुद ही गड्ढों को भरने में जुट गया ट्रक ड्राइवर


आगर मालवा-  जब शासन या प्रशासन आम जनता की परेशानियों पर ध्यान ही न दे तो परेशान जनता के पास आखिर खुद ही उनके निराकरण के अलावा कोई रास्ता ही नहीं बचता है. ऐसी ही तस्वीर आगर मालवा जिले में भी देखने को मिली है. जब प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने जिले से निकले इंदौर कोटा राजमार्ग पर ध्यान नहीं दिया तो वहां से गुज़रने वाले एक ट्रक ड्राइवर संजय यादव खुद ही अपने हाथों से मिट्टी व पत्थर डालकर गड्ढा बंद करने में जुट गए. दरअसल उनका वाहन इन गड्ढों के चलते खराब हो गया था. वाहन ठीक कराते समय उन्होंने ध्यान दिया कि इस मार्ग से गुज़रने वाले अन्य वाहनों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. बस उन्होंने मन में ठान लिया और इन गड्ढों को भरना शुरू कर दिया.


गड्ढों की वजह से खराब हो गया ट्रक
हरियाणा के ट्रक ड्राइवर संजय यादव हैदराबाद से माल लेकर पंजाब जा रहे थे. मध्यप्रदेश की सीमा पर आगर मालवा जिले में पहुंचते ही सड़क पर बड़े गड्ढों की वजह से उनका ट्रक खराब हो गया. वाहन ठीक कराने के दौरान उन्हें अहसास हुआ कि ये गड्ढे किसी बड़े हादसे का कारण भी बन सकते हैं. ये विचार आते ही उन्होंने अपने आसपास के बड़े बड़े गड्ढों को अपने हाथों से बंद करना शुरू कर दिया.


गड्ढों के कारण खराब है 165 km का रास्ता- एक ओर प्रदेश सरकार के मंत्री जल्द ही प्रदेश की सड़कों के हालात ठीक करने की बात कर रहे हैं, लेकिन इस तरह की पहल कम ही देखने को मिलती है. मध्यप्रदेश की सीमा से निकले इंदौर कोटा राजमार्ग के 165 किलोमीटर के इस हिस्से पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से ये रास्ता बहुत खराब हो गया है. लगभग रोज ही वाहन यहां पर दुर्घटाग्रस्त हो रहे हैं, यहां कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है, कई घायल हुए हैं, ऐसे में संजय यादव जैसे लोग ही अच्छी तस्वीर की उम्मीद हैं.


संजय यादव का कहना है कि इंदौर कोटा राजमार्ग के अंतर्गत मध्यप्रदेश की सीमा का चवली से उज्जैन तक का यह मार्ग बड़े बड़े गड्ढों वाला हो गया है, जिससे उनका ट्रक खराब हो गया. अब वो नहीं चाहते कि इन गड्ढों की वजह से कोई और वाहन खराब हो इसलिए वह स्वयं इन गड्ढों को बंद कर रहे हैं.