शुजालपुर. सोमवार को लगातार नौ दिनों से चल रहे नवरात्रि पर्व का समापन महानवमी की पूजा एवं हवन के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान नवमी के दिन शहर में स्थित सभी नवदुर्गा पांडालों पर हवन का आयोजन सहित महाआरती हुई। शहर में महाष्टमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद सोमवार को कई भक्तों ने अपने घरों में भगवती की पूजा की और परिवार की सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना की नवमी के दिन दुर्गा पांडालों पर हवन पूजन के कार्यक्रम के बाद दोपहर बाद 2 बजे से माता की मूर्तियों का चल समारोह निकाला गया। चल समारोह के दौरान माता के भक्त बैंड-बाजों के साथ ढोल की थाप पर नाचते गाते चल रहे थे। सिटी में कालीमाता मंदिर चौराहे पर सभी देवी-प्रतिमाओ को एकत्रित कर महाआरती की गई। इसके बाद सभी समितियों के आयोजकों ने नेवज व जमधड़ नदी पर मूर्तियों को विधिविधान से विसर्जित किया। नेवज नदी पर नपा द्वारा देवी मूर्तियों को विसर्जन करने के लिए व्यापक इंतजाम किए। नपाध्यक्ष संदीप सणस, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वीएस द्विवेदी ने भी मूर्ति विसर्जन स्थल का दिन में निरीक्षण किया।
मंडी क्षेत्र में रात्रि को हुआ विसर्जन- नगर के मंडी क्षेत्र में स्थापित देवी प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार देर रात्रि को नेवज नदी पर किया गया, इसके पूर्व दिन में दुर्गा पंडालों में कन्या भोज आयोजित हुए