भोपाल- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रसी नेता दिग्विजय सिंह ने प्रदेश की सड़को पर विचरण करने वाली आवारा गायों को लेकर कमलनाथ सरकार सलाह देते हुए गौ रक्षकों से सवाल किया है, दिग्विजय ने twitter पर कहा है कि सड़को पर आवारा गऊ माता बैठी रहती हैं और लगभग हर दिन ऐक्सिडेंट में मर जाती हैं, कहाँ हैं हमारे गौ माता प्रेमी गौ रक्षक? मप्र शासन को तत्काल इन आवारा गौ माता को सड़कों से हटा कर गौ अभयारण्य या गौ शालाओं में भेजना चाहिए, यदि कमलनाथ जी आपने तत्काल ऐसा कर के दिखा दिया तो आप सच्चे गौ भक्तों में गिने जायेंगे और तथाकथित भाजपाई नेताओं को नसीहत मिलेगी, दिग्विजय ने twitter पर भोपाल-इंदौर हाइवे का एक फोटो भी उपलोड किया है जिसमे सड़क पर बैठे हुए आवारा गायों के झुण्ड को दिखया गया है
दिग्विजय की कमलनाथ सरकार को सलाह: आवारा गौ माता को सड़कों से हटा कर गौ अभयारण्य या गौ शालाओं में भेजना चाहिए