भोपाल- कभी कभी ख्याति प्राप्त अखबार भी अपनी लेखनी में ऐसी गलती कर बैठते है जिससे उन्हें हंसी का पात्र बनना पड़ जाता है, देश के बड़े तथा ख्याति प्राप्त हिंदी अखबारों में शामिल दैनिक भास्कर ने दिनाक 8 अक्टूबर 2019 मंगलवार (दशहरे) पर अपने छतरपुर से प्रकाशित अंक के फ्रंट पेज पर सत्य पर असत्य की विजय के महापर्व की शुभकामनाएं देकर जग हंसाई वाला कार्य कर दिया, नागरिकों द्वारा दैनिक भास्कर की इस गलती की सोशल मिडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है
बड़ी गलती: दैनिक भास्कर ने दे दी सत्य पर असत्य की विजय के महापर्व की शुभकामना