ATM से नहीं निकलेगा 2000 रुपए का नोट

नई दिल्ली-  2000 रुपए का नोट एटीएम से मिलना कम हो गया है, लेकिन अब यह बिल्कुल बंद होने जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के छोटे शहरों और कस्बों में मौजूद एटीएम में से 2000 रुपए के नोट रखने के स्लॉट (कैसेट) हटाए जा रहे हैं। हालांकि फिलहाल बड़े शहरों में ऐसा नहीं किया जा रहा। इस स्लॉट की जगह बैंक 100, 200 और 500 रुपए के स्लॉट बढ़ा रहे हैं। बैंक 2000 के नोट को बंद करने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं। बैंकों को शक है कि कहीं आम लोगों में अफवाह न फैल जाए कि सरकार 2000 रुपए का नोट बंद कर रही है। इसलिए इसे धीरे-धीरे एटीएम से हटाने की तैयारी की जा रही है। एटीएम से हटने के बाद किसी को भी 2000 रुपए का नोट नहीं मिलेगा।


सिर्फ बैंक से मिल सकेगा 2000 का नोट- अगर किसी को 2000 के नोट की जरुरत लगेगी तो वो बैंक से ले सकेंगे